लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को अच्छी खबर आई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र के टीकाकरण की प्रथम डोज के 100 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया है. जबकि दिसंबर में टीकाकरण की रफ्तार बिलकुल कम हो गई थी. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के भय से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है.
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के 37 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया था. कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया. जैसे-जैसे संक्रमण घटा, टीकाकरण कराने वालों के ग्राफ में भी कमी दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ेंःकिशोरों के टीकाकरण में रिकॉर्ड बना रहा काशी, 9 दिन में 93 हजार के पार हुआ आंकड़ा
दिसंबर के आखिरी सप्ताह से वायरस की चाल भी बढ़ी. इसका असर टीकाकरण पर देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए केंद्रों में आने लगे. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की प्रथम डोज के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया. लक्ष्य से अधिक 102 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. 37 लाख 39,044 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगा रहे हैं.
डॉ. एमके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 43 हजार 900 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. इसमें 9,824 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. 23,615 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने बताया कि 4,271 लोगों ने वैक्सीन की तीसरी (प्रिकॉसनरी) डोज लगवाई है. 6,190 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है.
बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने की दिशा में स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं. शनिवार को सभी ब्लॉक के प्रमुख स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है. डॉ. एम के सिंह ने बताया कि 15 से 18 साल की उम्र के बच्चें स्कूलों में आकर टीका लगवा सकते हैं. को-वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप