रायपुर:छत्तीसगढ़ के करीब 100 लोग लखनऊ में फंसे हैं. ये लखनऊ के शहीद पथ, सेक्टर-7 में फंसे हैं. ये लोग मजदूरी करने लखनऊ आए थे, जो मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अचानक लॉकडाउन की वजह से इनके पास रहने-खाने की परेशानी आ रही है.
लॉकडाउन के चलते लखनऊ में फंसे छत्तीसगढ़ के 100 लोग - मुंगेली जिले के मजदूर लखनऊ में फंसे
छत्तीसगढ़ के करीब 100 लोग लॉकडाउन के चलते लखनऊ में फंस गए हैं. इनमें से कुछ लोग मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फंसे हुए लोगों ने वीडियो जारी कर राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ETV BHARAT सरकार से अपील कर रहा है कि फंसे हुए लोगों के रहने और खाने की उचित व्यवस्था कराएं.
फंसे हुए लोगों के पास राशन और पैसे नहीं हैं. ऐसे में ये मजदूर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं. इन्होंने अपनी मदद के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया है, जिस पर संपर्क कर इनकी मदद की जा सकती है. इनसे अजय साहू के माध्यम से 06268890481नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
कई राज्यों में फंसे लोग
लखनऊ के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. जो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. सरकार का कहना है कि वे फंसे हुए लोगों के संपर्क में है और उन सभी के लिए उचित व्यवस्था कराने का प्रयास कर रही है.