लखनऊ: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन 100 लोगों को क्वारेंटाइन किया है. जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक के बाद सीएमओ ने यह निर्णय लिया है.
अमीनाबाद के नजीराबाद में रहने वाले बुजुर्ग में कोरोना वायरस की पुष्टि पहले हुई थी. फिर नजीराबाद में अन्य लोग कोरोना की चपेट मे आते चले गए. नजीराबाद में चंद कदमों की दूरी पर स्थित कैसरबाग सब्जी मंडी है, यहां पर सब्जी बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला. इस प्रकार कोरोना का कहर धीरे-धीरे यहां भी फैलता चला गया.
इन सब लोगों को मिलाकर करीब 12 से अधिक लोग इस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है. जिसके बाद एहतियान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां के 100 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. जिससे कि कोरोना के संक्रमण को टाला जा सके.