लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत 100 दिन में 1 लाख आवास दिए गए हैं. इसके साथ ही सीएम आवास योजना के अंतर्गत 8 लाख आवास बनाए गए हैं. आजीविका मिशन से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह के 50 हजार लोगों के खाते में पैसा भेजा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन में 38 हजार से अधिक बीसी सखियों को प्रशिक्षित करने का काम किया गया है. 100 दिन में इन बीसी सखियों ने 9 लाख से अधिक कमीशन अर्जित किया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से गरीबी दूर करने का काम किया जा रहा है. 29 लाख परिवारों को मनरेगा से रोजगार दिया गया है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी के निर्देशन में यूपी के अंदर लोकसभा क्षेत्र में सरोवर निर्माण करने का काम किया जा रहा है. छह हजार से अधिक सरोवरों में काम शुरू हो चुका है. इसी तरह खेलो इंडिया के तहत 3 हजार से अधिक खेल मैदान में काम शुरू कर दिया गया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 15 हजार से अधिक महिला मेटों को नियोजित किया गया है. इसी तरह यूपी में 25 करोड़ वृक्षारोपण किया गया है. पौधों की रक्षा के लिए सभी विभाग काम कर रहे हैं. इस दिशा में हम सबको काम करना है. मनरेगा के माध्यम से 150 हाईटेक नर्सरी बनाने का काम किया जा रहा है. नदियों और तालाब पर हुए कब्जे को कब्जामुक्त कराने का काम किया जा रहा है. 75 नदियों को पुनर्जीवित करने का काम किया गया है. पीएम सड़क योजना के अंतर्गत 5 हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों निर्माण का काम पूरा हो चुका है.