उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाएगी 10 हजार बसें - यूपी मे श्रमिकों को घर तक पहुंचाएगी 10 हजार बसें

उत्तर प्रदेश में स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. इन्हें इनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से 10 हजार बसें लगाई जाएंगी. टीम-11 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए.

cm yogi news
सीएम योगी.

By

Published : May 4, 2020, 12:59 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की रणनीति तैयार की है. सीएम योगी ने लोगों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए 10 हजार बसें लगाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए 50 हजार से अधिक मेडिकल टीमें लगाई गई हैं. आज गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक से प्रवासी कामगार मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश पहुंच रही हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी कम्युनिटी किचन, क्वारंटाइन सेंटरों और आश्रय स्थलों को जियो टैगिंग किया जा रहा है.

बाहर से आ रहे लोगों को पहले सरकार की तरफ से बनाए गए जिलों के क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा. फिर विधिवत मेडिकल जांच के बाद होम क्वारंटाइन या अस्पताल भेजा जाएगा. जो लोग स्वस्थ होंगे, उन्हें खाद्यान्न पैकेट के साथ होम क्वारंंटाइन में भेज दिया जाएगा. निराश्रित लोगों को भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाएगा.

लखनऊः शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर

11 लाख लोगों की व्यवस्था क्वारंटाइन सेंटर व शेल्टर होम में की गई है. वहां उन्हें कम्युनिटी किचन के जरिए भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details