उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य पुलिस महकमे में 10 हजार पदों पर भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - up police recruitment 2021

राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है. उपरोक्त पदों के लिए भर्ती आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 01 अप्रैल, 2021 है. जबकि, आवदेन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2021 को रात्रि 12 बजे समाप्त होगी.

राज्य पुलिस महकमे में 10 हजार पदों पर भर्ती
राज्य पुलिस महकमे में 10 हजार पदों पर भर्ती

By

Published : Mar 23, 2021, 8:51 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आ गया है. उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी भर्ती निकली है. यह भर्ती राज्य पुलिस महकमे में निकली है. राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है. उपरोक्त पदों के लिए भर्ती आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 01 अप्रैल, 2021 है. जबकि, आवदेन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2021 को रात्रि 12 बजे समाप्त होगी.

आवेदन शुल्क और फॉर्म सबमिट भी इसी समय सीमा में करना होगा. इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा.

राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक भर्ती अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, वेतनमान-पे बैंड-9300-34800 व ग्रेड पे-4200 के क्रमश: 9027, 484 एवं 23 अर्थात कुल-9534 रिक्त पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें पुरुष अधिकारियों के साथ ही महिला अधिकारियों के लिए भी पद हैं. हालांकि, महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर ही रिक्तियां हैं.



उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों का विवरण

श्रेणी संख्या
अनारक्षित 3613
ईडब्ल्यूएस 902
अन्य पिछड़ा वर्ग 2437
अनुसूचित जाति 1895
अनुसूचित जनजाति 180
कुल 9027





प्लाटून कमांडर, पीएसी के पदों का विवरण

श्रेणी संख्या
अनारक्षित 194
ईडब्ल्यूएस 48
अन्य पिछड़ा वर्ग 131
अनुसूचित जाति 101
अनुसूचित जनजाति 10
कुल 484







अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों का विवरण

श्रेणी संख्या
अनारक्षित 10
ईडब्ल्यूएस 2
अन्य पिछड़ा वर्ग 6
अनुसूचित जाति 5
अनुसूचित जनजाति 0
कुल 23




उपरोक्त पदों के लिए भर्ती आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 01 अप्रैल, 2021 है. जबकि आवदेन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2021 को रात्रि 12 बजे समाप्त होगी. आवेदन शुल्क और फॉर्म सबमिट भी इसी समय सीमा में करना होगा. इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा.

योग्यता मानदंड
नागरिक पुलिस में एसआई पद व प्लाटून कमांडर, पीएसी के लिए-किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस विषय से स्नातक होना जरूरी है.

आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 1993 के पहले और 01 जुलाई, 2000 के पश्चात न हुआ हो. हालांकि, राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में पांच-पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details