लखनऊ:दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी के होमगार्ड भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. यूपी के 56 जिलों से 10 हजार होमगार्ड मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना कर दिए गए. इन जवानों का स्टेट इंचार्ज डिप्टी कमांडर जनरल संतोष कुमार को बनाया गया है. यह जवान 4 फरवरी से 10 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में तैनात रहेंगे.
यूपी के 10 हजार होमगार्ड दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. प्रदेश के 56 जिलों से 10 हजार जवानों को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. मंगलवार को होमगार्ड मुख्यालय में इनके सम्मान में फ्लैग ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें खुद यूपी के डीजी होमगार्ड आनंद कुमार ने बसों को दिल्ली के लिए रवाना किया.