लखनऊ:सरकार की सारी कोशिशों के बावजूद कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 10 सितंबर को राजधानी में 917 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि 611 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके अलावा अब तक 23902 लोग होम आइसोलेशन में रहे हैं. इनमें से 17290 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. जबकि 6612 लोग अभी भी संक्रमित हैं और वो होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं.
लखनऊ: 24 घंटे में 611 कोरोना मरीज डिस्चार्ज, 15 संक्रमितों की हुई मौत - covid patients details lucknow
यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का कहर अपने चरम पर है. 10 सितंबर को 917 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 15 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि 611 लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
![लखनऊ: 24 घंटे में 611 कोरोना मरीज डिस्चार्ज, 15 संक्रमितों की हुई मौत लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8757663-711-8757663-1599764832638.jpg)
आप को बता दें कि राजधानी में 10 सितंबर को 6543 व्यक्तियों के सैंपल सर्विलांस और कॉंंटैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. लखनऊ में अलग-अलग जगहों से जो मामले मिले हैं- आशियाना में 31, इंदिरा नगर में 29, आलमबाग में 42, ठाकुरगंज में 19, तालकटोरा में 31, हसनगंज में 23, गोमती नगर में 53, हजरतगंज में 25, मड़ियांव में 31, रायबरेली रोड पर 19, अलीगंज में 41, जानकीपुरम में 34, महानगर में 23, कैंट में 16, चौक में 21, चिनहट में 23, पारा में 12, नाका में 22, सआदतगंज में 12, गोमती नगर विस्तार में 21, विकास नगर में 17, कृष्णा नगर में 18, मड़ियाओं में 19 और गोसाईगंज में 10 रोगियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा राजधानी में 10 सितंबर को इलाज के दौरान कुल 15 व्यक्तियों की मौत हुई है. इनमें से अलग-अलग जिलों से 7 मरीज शामिल हैं. कोरोना से अब तक 480 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.