लखनऊ : बसपा प्रमुख आबादी के लिहाज से महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर अक्सर आवाज बुलंद किया करती हैं खासकर, आरक्षण और महिला अधिकारों को लेकर वह सरकारों पर निशाना साधने से नहीं चूकती हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की बात आई है तो वह खुद बैकफुट पर आ गईं. स्थिति यह है कि दस फीसदी आधी आबादी को ही इस बार बसपा ने टिकट थमाया है.
यूपी विधानसभा की 403 सीटें हैं. इसमें बसपा ने 347 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसमें 77 मुस्लिमों को टिकट दिए गए हैं. वहीं दलित उम्मीदवारों की संख्या 74 हैं. साथ ही 59 ब्राह्मण उम्मीदवार मैदान पर उतार गए हैं. अब तक टिकट बंटवारे में महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी है. कुल टिकटों में बसपा ने सिर्फ 37 महिलाओं को ही टिकट दिए हैं. यह अब तक घोषित उम्मीदवारों का 10 फीसदी ही है.