लखनऊ : यूपी में देर शाम आईएएस अफसरों के तबादले के बाद अब कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने जेलर से जेल अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए दस अधिकारियों को नई तैनाती दी है. मंगलवार को विभाग ने बलरामपुर, इटावा, कानपुर देहात, पीलीभीत, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, हरदोई, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जेल में नए जेल अधीक्षकों को तैनाती दी है.
आदित्य कुमार को महराजगंज से आजमगढ़ में मिली तैनाती :मंगलवार को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने जिन प्रोन्नत हुए जेल अधीक्षकों को नई तैनाती दी है उनमें आदित्य कुमार को महराजगंज से आजमगढ़, सत्य प्रकाश को रायबरेली से गाजीपुर, राम कुबेर को नारी बंदी निकेतन लखनऊ से जिला जेल बलरामपुर, कुलदीप सिंह भदौरिया को गाजियाबाद से इटावा, धीरज कुमार सिन्हा को बुलंदशहर से कानपुर देहात और राजेश कुमार पांडेय को शाहजहांपुर से पीलीभीत में तैनाती दी गई है. इसी तरह राजेंद्र प्रसाद चौधरी को सहारनपुर से जिला जेल मिर्जापुर, राजेश कुमार राय को प्रतापगढ़ से जिला जेल संतकबीर नगर, सतीश चंद्र त्रिपाठी को केंद्रीय कारागार इटावा से जिला कारागार हरदोई, आनंद कुमार शुक्ला को जिला कारागार बहराइच से जिला कारागार मई का जेल अधीक्षक बनाया गया है.