उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फिर सामने आए स्वाइन फ्लू के 10 मरीज, आंकड़ा 500 के पार - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के आंकड़ों में पिछले दिनों कमी देखी जा रही थी. माना जाने लगा था कि यह बीमारी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. वहीं मंगलवार को स्वाइन फ्लू से संक्रमिक सात नए मरीजों के सामने आने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 510 हो गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने फिर शुरु की प्रचार-प्रसार संबंधी व्यवस्थाएं

By

Published : Apr 3, 2019, 7:37 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में आज स्वाइन फ्लू से संक्रमित 10 मरीज सामने आए, जिनमें से सात राजधानी लखनऊ में हैं. इन मरीजों के सामने आने से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 510 पहुंच गई है. इसके साथ ही स्वाइन फ्लू को लेकर निश्चिंत हुआ स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सकते में आ गया है. साथ ही बीमारी के खिलाफ किए जा रहे तमाम प्रयासों में फिर तेजी लाई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने फिर शुरु की प्रचार-प्रसार संबंधी व्यवस्थाएं

अचानक सामने आए इन आंकड़ों से साफ है कि स्वाइन फ्लू अब भी अपने पैर पसारे हुए है. इससे सावधान रहने की आवश्यकता अभी भी बनी हुई है. हालांकि आज सामने आए 10 मरीजों को प्राथमिक इलाज देकर उपचार शुरू किया जा चुका है. साथ ही इन्हें मास्क आदि पहनने को कहा गया और सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए रोका गया है. स्वास्थ विभाग की ओर से उन्हें दवाइयां देकर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों ने यह साफ किया है कि स्वाइन फ्लू अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है. इसलिए इसके प्रचार-प्रसार संबंधी तमाम व्यवस्थाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. इस मामले में सीएमओ ने इन आंकड़ों की पुष्टि की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने उन सभी प्रयासों को फिर से तेजी के साथ लागू करेगा. जिससे कि स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारियों को शुरू होते ही पूरी तरह खत्म किया जा सके. कोई भी मरीज इस खतरनाक बीमारी का शिकार न हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details