लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में टीम-9 की बैठक में कहा कि आज महराजगंज एक मात्र जिला है, जहां दोहरे अंक में कोविड-19 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. यहां 10 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित एक ही क्षेत्र के निवासी हैं. यह क्षेत्र गोरखपुर-महराजगंज की सीमा से लगा हुआ है. प्रारंभिक जांच में गोरखपुर आवागमन के अतिरिक्त इनकी कोई विशेष ट्रैवेल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज ही इस क्षेत्र में विशेष टीम भेजकर गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जाए. इनके सैंपल कलेक्ट कर लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. गोरखपुर और महराजगंज जिले में विशेष सतर्कता बरती जाए. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 से बचाव में टीकाकरण बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है. इसी को देखते हुए प्रदेश में तेज टीकाकरण की नीति अपनाई गई है. प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 55 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 4 करोड़ 68 लाख 24 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 87 लाख से अधिक लोग कोविड-19 टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस स्थिति को और बेहतर करने की आवश्यकता है. कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक समय पर मिलना सुनिश्चित कराया जाए. जिन लोगों को दूसरी डोज लगाई जानी है, उनसे संवाद-संपर्क किया जाए.