उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में मिले 10 नए कोरोना मरीज, CM योगी ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दिए निर्देश - corona news

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस क्षेत्र में ये मरीज मिले हैं, वहां विशेष टीम भेजकर गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जाए. मरीजों के सैंपल कलेक्ट कर लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए.

राजधानी लखनऊ में टीम-9 के साथ सीएम योगी ने की बैठक.
राजधानी लखनऊ में टीम-9 के साथ सीएम योगी ने की बैठक.

By

Published : Aug 12, 2021, 6:01 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में टीम-9 की बैठक में कहा कि आज महराजगंज एक मात्र जिला है, जहां दोहरे अंक में कोविड-19 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. यहां 10 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित एक ही क्षेत्र के निवासी हैं. यह क्षेत्र गोरखपुर-महराजगंज की सीमा से लगा हुआ है. प्रारंभिक जांच में गोरखपुर आवागमन के अतिरिक्त इनकी कोई विशेष ट्रैवेल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज ही इस क्षेत्र में विशेष टीम भेजकर गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जाए. इनके सैंपल कलेक्ट कर लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. गोरखपुर और महराजगंज जिले में विशेष सतर्कता बरती जाए. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 से बचाव में टीकाकरण बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है. इसी को देखते हुए प्रदेश में तेज टीकाकरण की नीति अपनाई गई है. प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 55 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 4 करोड़ 68 लाख 24 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 87 लाख से अधिक लोग कोविड-19 टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस स्थिति को और बेहतर करने की आवश्यकता है. कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक समय पर मिलना सुनिश्चित कराया जाए. जिन लोगों को दूसरी डोज लगाई जानी है, उनसे संवाद-संपर्क किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में सीवर से जुड़े कार्यों में कुप्रबंधन की स्थिति देखने को मिली है. कहीं सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क निर्माण या मरम्मत नहीं की गई तो कहीं पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी आने की शिकायत है. सटीक प्लानिंग के अभाव में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. लखनऊ में ऐसा ही प्रकरण देखने में आया है. दूषित जल के कारण लोगों के बीमार होने की जानकारी भी मिली है. यह स्थिति कतई ठीक नहीं है. ऐसे सभी प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए न केवल समस्या निस्तारित कराई जाए, बल्कि जवाबदेही तय करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए.

इसे भी पढ़ें:-काशी में बाढ़ से बिगड़े हालात, जायजा लेने बनारस पहुंचे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिले बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित हैं. विगत दिनों में उन्होंने इटावा, औरैया, जालौन आदि जिलों में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रभारी मंत्री भी अपने संबंधित जिलों की स्थिति पर नजर रखें. नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए. सभी प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें. प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो. प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details