लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश भर में 10 कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना के 10 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ां 94 पहुंच गया है. यूपी में बुधवार को सवा लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. वहीं 10 मरीज को डिस्चार्ज किया गया. यह केस गत वर्ष मार्च के रहे.
यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 55 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति की पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 41 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र और उन्नाव में अब कोविड का मरीज नहीं बचा है. यह जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट, बढ़ी निगरानी