लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में चुनावी हिंसा की कुल 301 घटनाएं हुईं, जिनमें हत्या के 10 मुकदमे, हत्या के प्रयास के 64, बलवा करने के 71, बूथ लूटने के तीन, मतपेटी लूट के 13, मतपत्र फाड़ने या लूटने के 10, मतदान केन्द्र पर मारपीट के आठ, मतदान कर्मियों के साथ मारपीट या दुर्व्यवहार के 17 और अन्य मारपीट के विवाद आदि के 105 मामले शामिल हैं. इनमें गम्भीर आपराधिक मामलों में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार गैंगस्टर व एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष चुनाव में 62 प्रतिशत अपराध कम हुए.
पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुए अपराध
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से दी गई इस जानकारी में दावा किया गया है कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार राज्य में 62 प्रतिशत कम आपराधिक घटनाएं हुईं. यह भी दावा किया गया है कि लखनऊ और गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट सहित 20 जिलों में एक भी आपराधिक घटना पंचायत चुनाव को लेकर नहीं हुई.