लखनऊ : रेलवे प्रशासन की तरफ से ए श्रेणी वाले चारबाग रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया जा रहा है. भविष्य में यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन आने पर तमाम सुविधाएं मिलेंगी. अभी तक अपने दोस्तों, परिजनों या रिश्तेदारों को छोड़ने आने पर यात्रियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन भविष्य में उन्हें इससे निजात मिल जाएगी. वजह है कि रेलवे प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट की तर्ज पर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पार्किंग में ही वाहन खड़े होंगे.
नए साल से चारबाग रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट की पार्किंग मुफ्त, जाम से मिलेगा छुटकारा - लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा
रेलवे प्रशासन की तरफ से ए श्रेणी वाले चारबाग रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया जा रहा है. भविष्य में यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन आने पर तमाम सुविधाएं मिलेंगी. अभी तक अपने दोस्तों, परिजनों या रिश्तेदारों को छोड़ने आने पर यात्रियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन भविष्य में उन्हें इससे निजात मिल जाएगी. स्टेशन के बाहर इंटीग्रेटेड पार्किंग (Integrated parking at charbagh railway station) बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
![नए साल से चारबाग रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट की पार्किंग मुफ्त, जाम से मिलेगा छुटकारा Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17267055-905-17267055-1671608160495.jpg)
स्टेशन के बाहर इंटीग्रेटेड पार्किंग (Integrated parking at charbagh railway station) बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. नए साल में यह पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी. इस इंटीग्रेटेड पार्किंग में कंप्यूटराइज टोकन वाहन स्वामी को दिए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों से वाहनों की निगरानी रखी जाएगी. पहले 10 मिनट तक वाहन खड़ा करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन इसके बाद दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए जा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इंटीग्रेटेड पार्किंग का फायदा यह होगा कि इससे स्टेशन के सामने वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा (Senior DCM Rekha Sharma) बताती हैं कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करते ही बूम बैरियर से वाहन स्वामी को इलेक्ट्रॉनिक टोकन मिलेगा. इस टोकन से वाहन स्वामी किसी भी पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क कर सकेगा. 10 मिनट के अंदर वापस लौटने पर किसी तरह का कोई शुल्क वाहन स्वामी से वसूल नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बाद पार्किंग का निर्धारित शुल्क वाहन स्वामी को चुकाना होगा. वर्तमान में दो पहिया वाहनों के लिए आरक्षण केंद्र के नीचे और बगल में पार्किंग बनी हुई है. सीनियर डीसीएम बताती हैं कि कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन लखनऊ जंक्शन से होकर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ आने वाले वाहनों को हजरतगंज की तरफ रवाना किया जाएगा. उनका कहना है कि इंटीग्रेटेड पार्किंग का काम तेजी से कराया जा रहा है, जिससे नए साल में इसे शुरू किया जा सके.
यह भी पढ़ें : जेईई मेंस में 75 प्रतिशत का नियम लागू होने से अभ्यर्थियों में मायूसी, जानिए क्या बोले एक्सपर्ट