लखनऊ : राजधानी की लखनऊ पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इस बार लखनऊ पुलिस पर व्यापारी के घर पर दबिश के नाम पर लाखों की चोरी का दाग लगा है. लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में दो दिन पहले चेकिंग के दौरान बरामद रकम में से 10 लाख रुपये थाने के अंदर से चोरी हो गए हैं. फिलहाल मामले में थाने के हेड मुहर्रिर को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
लखनऊ : थाने से गायब हो गए बरामद हुए 10 लाख रुपये, हेड मुहर्रिर हिरासत में - हजरतगंज कोतवाली
लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली से चेकिंग के दौरान बरामद 10 लाख रुपये चोरी हो गए. चोरी की खबर जैसी ही अफसरों को हुई पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं मामले में थाने के हेड मुहर्रिर को हिरासत में ले लिया गया है और एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
2 दिन पहले हजरतगंज थाना क्षेत्र के भैसा कुंड रोड से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपये बरामद किए थे. बरामद रकम को जिला प्रशासन की एफएसटी और पुलिस की टीम ने स्थानीय हजरतगंज थाने के मालखाने में लिखा पढ़ी कर जमा करा दिया. शुक्रवार को थाने के मालखाने से इस रकम को जब बैंक में जमा कराने के लिए ले जाया गया तो हड़कंप मच गया. इस दौरान बैंक में जब रकम का मिलान हुआ तो उसमें 10 लाख रुपये कम थे.
जिसके बाद बैंक में पैसा जमा करने गए पुलिसकर्मी भागकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी अफसरों को दी गई. थाने के माल खाने से 10 लाख रुपये चोरी होने पर थाने के हेड मुहर्रिर अशोक कुमार यादव के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल थाने के माल खाने से गायब हुए 10 लाख रुपये के मामले में एसएसपी ने एसपी पूर्वी को जांच के आदेश दिए हैं.