उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अबकी हज पर जा सकेंगे 10 लाख लोग, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी की गाइडलाइंस - सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय

कोरोना काल के बाद एक बार फिर दुनिया पटरी पर लौट रही है. मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज भी इस वर्ष दूसरे देशों से आने वाले आजमीन के लिए खोलने का एलान हो गया है. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने इस वर्ष दुनिया से आने वाले 10 लाख हज यात्रियों को हरी झंडी दे दी है.

lucknow latest news  etv bharat up news  हज पर जा सकेंगे 10 लाख लोग  हज कमेटी ऑफ इंडिया  जारी की गाइडलाइंस  10 lakh people  able to go to Haj  Haj Committee of India  issued guidelines  सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय  इस्लाम धर्म में हज
lucknow latest news etv bharat up news हज पर जा सकेंगे 10 लाख लोग हज कमेटी ऑफ इंडिया जारी की गाइडलाइंस 10 lakh people able to go to Haj Haj Committee of India issued guidelines सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय इस्लाम धर्म में हज

By

Published : Apr 10, 2022, 9:40 AM IST

लखनऊ: कोरोना काल के बाद एक बार फिर दुनिया पटरी पर लौट रही है. मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज भी इस वर्ष दूसरे देशों से आने वाले आजमीन के लिए खोलने का एलान हो गया है. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने इस वर्ष दुनिया से आने वाले 10 लाख हज यात्रियों को हरी झंडी दे दी है. हज कमिटी ऑफ इंडिया ने भी शनिवार को भारत से हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले आजमीन के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है.

इस्लाम धर्म में हज को बेहद अहम अमल माना गया है. यह हर उस इंसान पर फर्ज करार दिया गया है जो हज करने की हैसियत रखता है. इस्लाम धर्म के पांच स्तम्भों में से एक हज है. कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से बाहरी मुल्कों से आने वाले यात्रियों पर हज करने की पाबंदी लगी थी. पहले से सऊदी अरब में रह रहे दूसरे देशों के लोगों और सऊदी के नागरिकों को ही हज करने की अनुमति थी. रमजान महीने में सऊदी अरब सरकार ने दुनियाभर के मुसलमानों को अच्छी खबर देते हुए हज को दस लाख लोगों के लिए दोबारा खोलने का एलान किया. सऊदी अरब से हरी झंडी मिलने के बाद हिंदुस्तान में हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी भारतीयों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें - मोहसिन रजा ने संभाला यूपी हज समिति का कार्यभार...

नई गाइडलाइन के मुताबिक अब सिर्फ कोविड19 वैक्सीन की डोज लगवा चुके 65 वर्ष से कम उम्र के पुरुष व महिलाएं ही हज पर जा सकेंगी. सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय ने घोषणा की है कि हज जाने वाले यात्रियों की उम्र 30 अप्रैल, 2022 तक 65 वर्ष से कम होना चाहिए. सऊदी अरब के नए आदेश के बाद अब उन महिला तीर्थयात्रियों की हज सीट भी रद्द हो जाएगी. जिनके मेहरम 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के होंगे. इसके लिए दोबारा मेहरम के साथ आवेदन करने के लिए मौका दिया गया है.

22 अप्रैल तक भरें जाएंगे आवेदन:हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज सीटें पूरी करने के लिए नए आवेदन फार्म भरवाना शुरू कर दिया है. यात्री शनिवार रात 12 बजे से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. फार्म भरने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल निर्धारित की गई है. ये आवेदन फार्म वह लोग भर सकेंगे जिन्होंने 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के यात्रियों के सहियोगी व बिना मेहरम कैटेगरी के रूप में आवेदन किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details