लखनऊ: कोरोना काल के बाद एक बार फिर दुनिया पटरी पर लौट रही है. मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज भी इस वर्ष दूसरे देशों से आने वाले आजमीन के लिए खोलने का एलान हो गया है. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने इस वर्ष दुनिया से आने वाले 10 लाख हज यात्रियों को हरी झंडी दे दी है. हज कमिटी ऑफ इंडिया ने भी शनिवार को भारत से हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले आजमीन के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है.
इस्लाम धर्म में हज को बेहद अहम अमल माना गया है. यह हर उस इंसान पर फर्ज करार दिया गया है जो हज करने की हैसियत रखता है. इस्लाम धर्म के पांच स्तम्भों में से एक हज है. कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से बाहरी मुल्कों से आने वाले यात्रियों पर हज करने की पाबंदी लगी थी. पहले से सऊदी अरब में रह रहे दूसरे देशों के लोगों और सऊदी के नागरिकों को ही हज करने की अनुमति थी. रमजान महीने में सऊदी अरब सरकार ने दुनियाभर के मुसलमानों को अच्छी खबर देते हुए हज को दस लाख लोगों के लिए दोबारा खोलने का एलान किया. सऊदी अरब से हरी झंडी मिलने के बाद हिंदुस्तान में हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी भारतीयों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें - मोहसिन रजा ने संभाला यूपी हज समिति का कार्यभार...