लखनऊ:राजधानी के सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया से व्हाट्सअप कॉल के जरिए 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी को कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया है. काॅल करने वाले ने कहा कि मूसेवाला जैसी सेवा कर देंगे. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer moosewala) की हत्या के पीछे गोल्डी बराड़ का नाम आया है. अब गैंगस्टर गोल्डी के नाम पर बदमाशों ने लोगों को धमकाना शुरू कर दिया है.
जिले के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र (Sarojininagar thaana) में मंगलवार (7 जून) को गुंडों ने एक सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया को कॉल पर धमकाया. आरोपी ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताकर व्यापारी से दस लाख रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर उसकी हत्या करने की धमकी दे डाली. वहीं, पीड़ित सराफा व्यापारी ने घटना के बाद थाने में शिकायती पत्र दिया. बता दें कि सराफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया की सरोजनीनगर में मां अपर्णा के नाम से ज्वैलरी की दुकान है.
सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि उन्हें व्हाट्सअप पर एक कॉल आई थी. गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताकर व्यक्ति ने 10 लाख रुपए मांगे थे. बदमाश ने रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. बदमाश ने कॉल पर कहा कि जैसे मूसावले की सेवा की वैसे तुम्हारी करेंगे.