लखनऊ : दो नवंबर से शहर के कई रूटों पर शुरू हुई अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) सेवा, अब अन्य रूटों पर भी पैर पसार रही हैं. बुधवार, यानी 24 नवंबर से शहर के विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इससे शहरवासियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक बसें साधारण बसों के किराए में ही यात्रियों को यात्रा कराती हैं.
बुधवार से एक और नए रूट पर इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) के चलाने की तैयारी है. ये बसें दुबग्गा सिटी बस डिपो से चलेंगी. कई स्टॉपेज पर ठहरते हुए बस गोसाईगंज तक जाएंगी. दोनों मुख्य बस स्टॉप के बीच 42 किलोमीटर की दूरी के लिए मुशाफिरों को 49 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) बुधवार से दुबग्गा से गोसाईगंज के बीच 10 ई-बसों की सेवा शुरू करेगा. इसका रूट नंबर पीएमआई एक होगा. इस बस के संचालन से तकरीबन 3000 दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. यात्री साधारण किराए पर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. अभी तक चार रूटों पर 36 बसें संचालित हो रही हैं. इन बसों से 11,000 दैनिक यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि एसी इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को लोग पंसद कर रहे हैं. दैनिक यात्रियों की मांग पर नए रूट पर 10 बसें प्रारंभ हो रही हैं.
ये है रूट चार्ट
बस नंबर पीएमआई 01 दुबग्गा सिटी बस डिपो से रवाना होकर अवध हॉस्पिटल, आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस स्टेशन, हजरतगंज चौराहा, 5 केडी चौराहा, कटाई पुल, दिलकुशा कॉलोनी, अर्जुनगंज, अहिमामऊ, आईटी सिटी होते हुए गोसाईंगंज थाने पहुंचेगी.