लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly election) को लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हुईं हैं. तमाम चुनावी अभियान चलाए जा रहे हैं. अभी हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के आह्वान पर 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) की जयंती से प्रदेशभर में प्रतिज्ञा पदयात्रा शुरू की गई जो बुधवार को 24 नवंबर के दिन समाप्त हो गई. इस प्रतिज्ञा पदयात्रा में प्रदेश की हर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच पहुंचे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि कई हजार किलोमीटर की इस पदयात्रा में प्रदेशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभाएं कीं. इस दौरान जनता को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश की. बुधवार को प्रतिज्ञा पदयात्रा संपन्न हो गई. कांग्रेसियों ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में पहले से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी.
इसे भी पढ़ेःभाजपा हटाओ के नारे के साथ कांग्रेस निकालेगी 'महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा'
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत (Sachin Rawat) ने बताया कि पार्टी ने केंद्र में रहते हुए भी प्रदेश की जनता के हितों का पूरा ख्याल रखा. उत्तर प्रदेश में भले ही पार्टी पिछले 32 सालों से सत्ता में न रही हो पर इससे जनता को भी नुकसान उठाना पड़ा है. जनता आज भाजपा सरकार से परेशान है.