उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3583 - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,583 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की मौत हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 12, 2020, 4:08 AM IST

Updated : May 12, 2020, 11:17 AM IST

लखनऊ: मंगलवार को यूपी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का सख्या 3,583 पहुंच गई है. मंगलवार को आए 10 नए मामलों में लखनऊ में 4, लखीमपुर खीरी में 1, कन्नौज में 3 और हरदोई में 2 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश भर में 80 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो चुकी है. यूपी के 74 जिलों में कोरोना वायरस पांव पसार चुका है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार विवरण

जिला संक्रमित ठीक हुए मरीज मौत
आगरा 770 326 24
कानपुर नगर 302 94 06
लखनऊ 252 202 01
सहारनपुर 204 150 00
नोएडा 230 135 02
फिरोजाबाद 193 89 04
मुरादाबाद 126 90 07
मेरठ 255 66 13
गाजियाबाद 145 75 02
वाराणसी 86 45 01
बुलंदशहर 74 51 01
रायबरेली 49 35 00
अलीगढ़ 57 22 03
बिजनौर 43 26 01
शामली 31 27 00
हापुड़ 56 22 00
अमरोहा 32 26 01
रामपुर 31 20 00
बस्ती 41 24 01
संतकबीरनगर 31 15 00
मुजफ्फरनगर 26 19 00
सीतापुर 27 21 00
संभल 30 13 00
बदायूं 17 16 00
बागपत 22 16 00
मथुरा 56 09 04
औरैया 16 12 00
बहराइच 25 09 00
जौनपुर 11 08 00
आजमगढ़ 09 08 00
बरेली 11 07 01
प्रतापगढ़ 13 06 00
कन्नौज 14 07 00
महराजगंज 07 06 00
गाजीपुर 08 06 00
श्रावस्ती 12 03 01
मैनपुरी 13 04 01
बांदा 20 03 00
लखीमपुर खीरी 06 04 00
हाथरस 19 04 00
प्रयागराज 19 04 01
एटा 11 03 01
झांसी 26 00 02
सुलतानपुर 05 03 00
मिर्जापुर 07 03 00
जालौन 31 00 00
कासगंज 06 03 00
पीलीभीत 04 04 00
गोंडा 18 02 00
हरदोई 04 02 00
इटावा 02 02 00
कौशाम्बी 02 02 00
गोरखपुर 04 00 00
शाहजहांपुर 01 01 00
मऊ 01 01 00
बलरामपुर 02 01 00
अयोध्या 01 01 00
उन्नाव 05 01 00
भदोही 03 01 00
बाराबंकी 07 01 00
कानपुर देहात 04 00 01
देवरिया 03 00 00
सिद्धार्थनगर 19 00 00
महोबा 02 02 00
कुशीनगर 02 00 00
अमेठी 06 00 00
चित्रकूट 06 00 00
फर्रुखाबाद 00 00 00
फतेहपुर 04 00 00
हमीरपुर 01 00 00
ललितपुर 01 00 01
सोनभद्र 01 00 00
बलिया 01 00 00
अम्बेडकरनगर 02 00 00
कुल 3,583 1,758 80

उत्तर प्रदेश में रविवार को 105 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. नये व्यक्तियों समेत लखनऊ में 202, कानपुर नगर में 94, वाराणसी में 45, मेरठ में 66, बुलंदशहर में 51, हापुड़ में 22, फिरोजाबाद में 89, रायबरेली में 35, मथुरा में 9, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 15, अलीगढ़ में 22 बहराइच में 9 और अयोध्या में 1 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश में 11 मई तक 80 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. आगरा में 24, लखनऊ में 1, गाज़ियाबाद में 2, नोएडा में 2, कानपुर नगर में 6, मुरादाबाद में 7, वाराणसी में 1, मेरठ में 13, बरेली में 1, बुलंदशहर में 1, बस्ती में 1, फिरोजाबाद में 4, बिजनौर में 1, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4, अमरोहा में 1, मैनपुरी में 1, एटा में 1, अलीगढ़ में 3, श्रावस्ती में 1, झांसी में 2, कानपुर देहात में 1 और ललितपुर में 1 व्यक्ति की मौत हुई हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details