लखनऊ: राजधानी लखनऊ में फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीला पानी पीने से 10 भैंसों की मौत हो गई. लगभग 24 भैंसे बीमार हुई हैं. चिनहट के देवा रोड पर बनी फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले पानी से यह घटना हुई है. यही नहीं दो युवक भी जहरीले पानी की गंध से बेहोश हो गए. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई नमूने लिए हैं.
क्या है पूरा मामला
- मामला चिनहट के देवा रोड का है.
- यहां पर बनी फैक्ट्री इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड से निकलने वाले वेस्ट मैटेरियल से नाले का पानी जहरीला हो गया.
- इससे वहां पर घूम रहीं भैंसों ने पानी पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
- इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के मालिक विशाल अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज की गई.
- शुरुआती जांच में आईपीएल फैक्ट्री के जहरीले पानी से ही भैंसों की मौत का शक जताया गया है.
- चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
- अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण में जांच चल रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.