- भाजपा व सपा के बीच उपचुनाव से पहले छिड़ी ट्विटर पर जंग, जमकर हो रहा वार
उप चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ट्विटर पर भयानक जंग (War on Twitter) छिड़ी हुई है. दोनों में जमकर वार हो रहा है. खास तौर पर निशाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम है. समाजवादी पार्टी के आरोपों में इन प्रवक्ताओं पर भ्रष्टाचारी होने की बात चल रही है. यहां तक कि दलाल की भी संज्ञा दी जा रही है. - रातों रात बदल गई विधायक अब्बास अंसारी की जेल, जानें कारण...
मनी लॉन्ड्रिग केस में गिरफ्तार माफिया मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी को शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया था. जहां शाम को ही अब्बास अंसारी को नैनी जेल से चित्रकूट जेल भेज दिया गया है. इसके पीछे का कारण शासन का आदेश बताया जा रहा है. - भाजपा के लिए हॉट केक रही है लखनऊ की महापौर सीट, जानिए कौन-कौन ठोक रहा है दावेदारी
राजधानी में महापौर पद के लिए कशमकश का आगाज हो चुका है. सबसे ज्यादा हॉट केक भारतीय जनता पार्टी का टिकट (election of mayor in Lucknow) होगा. राजधानी में जब से महापौर पद के लिए जनता के जरिए चुनाव का आगाज हुआ है तब से लगातार भाजपा का ही प्रत्याशी यहां से महापौर बना है. ऐसे में 2022 के निकाय चुनाव में भी लखनऊ के महापौर को लेकर पार्टी में दावेदारों के बीच तगड़ी रस्साकशी चल रही है. - 37वीं अखिल भारतीय मैराथन में शेर सिंह और ओलंपियन सुधा सिंह जीतीं
प्रयागराज में आयोजित 37वीं अखिल भारतीय मैराथन में शेर सिंह और ओलंपियन सुधा सिंह ने जीत हासिल की. पूर्व प्रधाममंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू 1985 से इंदिरा मैराथन की शुरुआत की गई. 37वीं इंदिरा मैराथन में कुल 4 सौ से अधिक धावक शामिल हुए थे. - जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर से बड़ी खबर सामने आयी है. सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया. भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया. - पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के लिए बेंगलुरु के तीन इंजीनियरिंग छात्रों को गिरफ्तार किया गया
बेंगलुरु में एक कॉलेज के कार्यक्रम में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने के आरोप में तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया. - असम के मोरीगांव में प्रेमी ने मृत प्रेमिका से की शादी
असम के मोरीगांव में एक प्रेमी ने मृत प्रेमिका से शादी कर उसकी अंतिम इच्छा पूरी की. उसकी प्रेमिका की अस्पताल में अचानक मौत हो गयी. - BCCI की चयन समिति भंग होने से एक बड़ा संकेत, क्रिकेट में और भी हो सकते हैं उलटफेर
इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई अपनी अगली बैठक में भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बड़ा रोडमैप पेश करेगा, ताकि आने वाले विश्वकप की तैयारी के साथ साथ चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए उचित तरीके से तैयारियां की जा सकें और वैकल्पिक खिलाड़ियों का भी बैकअप तैयार रखा जा सके. - 47 की उम्र में प्रीति जिंटा ने पहन ली इतनी छोटी ड्रेस, क्यूटनेस देख हार बैठेंगे दिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देखने के बाद आपकी नजरें इधर से उधर नहीं होंगी. - फ्रांस ने संरा सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया
फ्रांस ने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में स्थायी सीट के लिए भारत, जर्मनी, ब्राजील और जापान की दावेदारी के प्रति अपना समर्थन दोहराया है. ब्रिटेन ने भी विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के रूप में भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के समर्थन में आवाज उठायी.
BCCI की चयन समिति भंग होने से एक बड़ा संकेत, पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - top 10 big news
भाजपा व सपा के बीच उपचुनाव से पहले छिड़ी ट्विटर पर जंग, जमकर हो रहा वार...रातों रात बदल गई विधायक अब्बास अंसारी की जेल, जानें कारण...भाजपा के लिए हॉट केक रही है लखनऊ की महापौर सीट, जानिए कौन-कौन ठोक रहा है दावेदारी...पढ़ें 10 बड़ी खबरें...
top ten 4 pm