- मोहम्मद जुबैर को यूपी में दर्ज सभी FIR में मिली जमानत, SC ने SIT को किया भंग, सारे केस दिल्ली ट्रांसफर
सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को यूपी में दर्ज सभी छह FIR में अंतरिम जमानत दे दी है. साथ ही शीर्ष अदालत ने मोहम्मद जुबैर के ट्वीट की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी को भंग कर दिया है. - राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने जलशक्ति विभाग में ट्रांसफर घोटाले की खोली पोल, चिट्ठी में लगाए ये आरोप
राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में. - दिनेश खटीक को लेकर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है
योगी आदित्यनाथ सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के कथित इस्तीफे की खबर ने विपक्ष को वार करने का मौका दे दिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस दलित बिरादरी की अनदेखी करार दिया है. - विवाद पैदा करने की कोशिश, आजम खान के फर्जी फेसबुक एकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट
रामपुर में सपा नेता आजम खान के नाम से सोशल एकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस से शिकायत की है. आइये खबर में इस पूरे मामले को जान लेते हैं. - IIT BHU के वैज्ञानिकों ने सोयाबीन प्रोटीन से बनाया मलहम, 15 दिनों में भरेगा घाव
आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने सोयाबीन प्रोटीन से प्राकृतिक उपचार के लिए मलहम बनाया गया है. यह महलम किसी भी घाव को 15 दिनों में भर देगा. इसके साथ ही इसके कई अन्य लाभ भी हैं. - मुसेवाला मर्डर: अटारी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी, एक गैंगस्टर ढेर
अमृतसर जिले के अटारी के चिचा भकना गांव में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ चल रही है. इस एनकाउंटर में एक गैंगस्टर मारा गया है. वहीं एक ग्रामीण घायल हो गया है. - यूपी: इस्तीफा देने राजभवन गए थे राज्यमंत्री दिनेश खटीक, अमित शाह को भेजा पत्र
जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि दिनेश खटीक मंगलवार को राजभवन आए थे. वहीं, उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भेजा है. - Twitter-Elon Deal : अरबपति एलन मस्क-ट्विटर अधिग्रहण मामले की सुनवाई का समय तय
ऑद वर्ज के अनुसार, डेलावेयर के जज चांसलर कैथलीन मैककॉर्मिक (Delaware Judge Kathleen McCormick) के समक्ष मौखिक दलीलों के दौरान ट्विटर (Twitter-Elon deal) ने दावा किया कि मस्क के 'बॉट तर्क' सौदे (Twitter Elon musk acquisition deal) से पीछे हटने का भला-बुरा प्रयास था. - IND Tour Of ZIM: भारत 6 साल में पहली बार करेगा जिम्बाब्वे का दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जो छह साल में उस देश का उसका पहला दौरा होगा. तीन वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जाएंगे. केएल राहुल टीम की कप्तानी कर सकते हैं. - अक्षय कुमार पर छाया सॉन्ग 'ऊं अंटावा' का खुमार, सामंथा रुथ प्रभु संग लचकाई खूब कमर
अक्षय कुमार पर अब सुपरहिट आइटम सॉन्ग ऊं अंटावा का खुमार छाया है और उन्होंने साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग इस गाने पर जमकर कमर लचकाई है.
मोहम्मद जुबैर को यूपी में दर्ज सभी FIR में मिली जमानत, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - ETV Bharat UP News
मोहम्मद जुबैर को यूपी में दर्ज सभी FIR में मिली जमानत, SC ने SIT को किया भंग...राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने जलशक्ति विभाग में ट्रांसफर घोटाले की खोली पोल...दिनेश खटीक को लेकर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है...पढ़ें 10 बड़ी खबरें
top ten 4 pm