- बच्चा चोरी को लेकर हो रही हिंसा पर पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा NSA
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते भीड़ द्वारा अनजान युवक और युवतियों की पिटाई की जा रही है. इसे लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. अब इसकी अफवाह फैलाने वालों पर एनएसए लगाने की तैयारी है. - निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कर रही ये तैयारी, वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) निकाय चुनाव को पूरी मेहनत के साथ लड़ना चाह रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से सभी जिला और महानगरों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि निकाय चुनाव (civic elections) की तैयारियों को आगे बढ़ाया जाए. - रक्षा मंत्रालय ने डाक से भेजा शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने किया लेने से इनकार, कहा प्रोटोकॉल के साथ लेंगे सम्मान
पांच साल पहले आगरा के सपूत शहीद लांस नायक गोपाल सिंह भदौरिया को शौर्य चक्र देने का ऐलान किया गया था. पारिवारिक विवाद के कारण उनके परिजन राष्ट्रपति से यह सम्मान नहीं ले सके. रक्षा मंत्रालय ने उनके पिता को डाक के माध्यम से शौर्य चक्र भेजा था (Defense Ministry sent Shaurya Chakra by post), जिसे लेने से उन्होंने इनकार कर दिया. उनके पिता दिल्ली जाकर पूरे प्रोटोकॉल के तहत इस सम्मान को लेना चाहते हैं. - सोनभद्र में स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता, टार्च की रोशनी में होती है प्रसूताओं की डिलीवरी
सोनभद्र जनपद में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन की हालत खस्ता है. इस अस्पताल में एक महिला की अंधेरे में डिलीवरी कराई गई. - मर्सिडीज की अंतरिम रिपोर्ट में खुलासा, दुर्घटना से 5 सेकंड पहले मिस्त्री की कार के ब्रेक लगाए गए थे
उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की सड़क हादसे के संबंध में कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले कार की गति 100 किमी प्रति घंटा थी, जबकि पुल पर डिवाइडर से टकराते वक्त कार की गति 89 किमी प्रति घंटा थी. - राजस्थान : CM के गृहनगर में लंपी डिजीज का कहर, मौत जारी निस्तारण अधर में...आंकड़ों की बाजीगरी शुरू
राजस्थान के CM अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में मवेशी तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं (Lumpy Disease Deaths in Jodhpur). अब इस बीमारी से मौतों के आंकड़े को लेकर जो तस्वीर पेश की जा रही है, वो कई सवालों को जन्म दे रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महज 13 हजार मवेशी लंपी का शिकार हुए हैं, जबकि हर दिन बढ़ते लाशों के ढेर दावों को झुठला रहे हैं. - हरियाणा में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, करीब 15 लोग लोग नहर में बहे
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा (Accident during immersion of Ganesh idol in Mahendragarh) हो गया. बताया जा रहा है कि आसनवास की बड़ी नहर में मूर्ति विसर्जित करते समय करीब 15 लोग तेज बहाव में बह गये. कई लोगों को बचाकर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है. भीड़ ज्यादा होने के चलते डूबने वालों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. - रोहित शर्मा ने लिया विराट कोहली का इंटरव्यू, बीसीसीआई ने शेयर किया मजेदार वीडियो
एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 33 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है. उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. कोहली का टी20 में यह पहला शतक है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 71वां शतक है. - Road Safety World Series: आठ टीमें, चार शहर, 23 मैच, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में मौजूदा चैंपियन इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे. इस सीरीज में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. 23 दिवसीय टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम पांच मैच खेलेगी. - हॉस्पिटल बिल को कम करना है तो अपनाइए मेडिकल बीमा
आप घर बैठे किस तरह से मेडिकल बीमा का फायदा उठा सकते हैं, और किस तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. दरअसल, आज की तारीख में यदि आपके पास यदि मेडिकल बीमा नहीं है, तो किसी भी अस्पताल में इलाज करवाना बहुत ही खर्चीला होता है. अचानक से बड़ी राशि को जुटाना मुश्किल होता है.
सोनभद्र में स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता, टार्च की रोशनी में होती है प्रसूताओं की डिलीवरी, पढ़ें बड़ी खबरें - UP top news
बच्चा चोरी को लेकर हो रही हिंसा पर पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा NSA...निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कर रही ये तैयारी, वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी...रक्षा मंत्रालय ने डाक से भेजा शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने किया लेने से इनकार, कहा प्रोटोकॉल के साथ लेंगे सम्मान...पढ़ें बड़ी खबरें
top ten 9 PM