- प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ अपील पर अंतिम बहस शुरू
लखनऊ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ दाखिल राज्य सरकार व वादी के अपीलों पर अंतिम बहस शुरू हो चुकी है. - मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, सपा ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार
गुरुवार को मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने के निर्देश पर उनकी पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया गया. - फिरोजाबाद में छात्रा की मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
फिरोजाबाद पुलिस पर पथराव हो गया. यहां सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया. - ज्ञानवापी मस्जिद : शिवलिंग की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी
इससे पहले अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि मस्जिद के अंदर जिस स्थान पर 'शिवलिंग' पाए जाने की सूचना है, वह सुरक्षित रहे. - कानपुर में चोरों ने पुलिस चौकी से पिस्टल और वर्दी पार की, चौकी प्रभारी सस्पेंड
कानपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस चौकी को ही निशाना बना लिया. चोरों ने चौकी से सरकारी पिस्टल और वर्दी पार कर दी. इस मामले में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे को निलंबित कर दिया गया. - भूकंप के झटकों से कांपा पूर्वोत्तर भारत, तीव्रता 5.7, अरुणाचल का सियांग था केंद्र
पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई. - मुंबई: एसी नहीं चलने पर रेलवे को ₹50 हजार का हर्जाना भुगतान का आदेश
मुंबई की एक जिला उपभोक्ता आयोग ने रेलवे को निर्देश दिया है कि दुरंतो एक्सप्रेस में एसी के काम नहीं करने के कारण हुई मानसिक पीड़ा के लिए एक वरिष्ठ नागरिक को 35,000 रुपये का मुआवजा दिया जाए. उन्हें मुकदमे की लागत के लिए 15,000 रुपये का भुगतान भी किया जाएगा. - गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट
182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे. शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे. - कुपवाड़ा में टेरर फंडिंग रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों के पास 5 पिस्तौल, 10 मैगजीन, 49 पिस्तौल गोला बारूद, 2 हथगोले और एक आईईडी बरामद किया गया है. - दिल्ली शराब घोटाला : तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से शराब कारोबारी गिरफ्तार
ईडी ने कहा कि शरथ और विनय बाबू का करोड़ों रुपये का शराब का कारोबार है. सरथ चंद्र रेड्डी जहां अरबिंदो फार्मा कंपनी में प्रमुख निदेशक हैं, वहीं विनय बाबू शराब का कारोबार कर रहे हैं. ईडी अधिकारियों ने 21, 22 और 23 सितंबर को दिल्ली में सरथ चंद्र रेड्डी से पूछताछ की थी.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, सपा ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार..,पढ़ें 10 बड़ी खबरें - यूपी की टॉप 10 न्यूज
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, सपा ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार..फिरोजाबाद में छात्रा की मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव..कुपवाड़ा में टेरर फंडिंग रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़..,पढ़ें 10 बड़ी खबरें
पढ़ें 10 बड़ी खबरें