- कुछ ही घंटे में अयोध्या की धरती पर उतरेंगे पीएम मोदी, जानिए कैसा है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या पहुंचेंगे. जहां पीएम दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आइये जानते हैं अयोध्या में कैसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम. - अयोध्या में 17 रथों पर सवार होकर निकली भगवान राम की लीला, सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम के नारे
अयोध्या में 17 रथों पर सवार होकर भगवान राम की लीला यात्रा निकाली गई. धर्म नगरी में सड़कों पर जय श्रीराम के नारे गूंजे. - इटावा में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 42 घायल, CM ने जताया दुख
इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की रात बस-डंपर की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 42 लोग घायल हो गए. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. - काशी में खुला मां अन्नपूर्णा का स्वर्णमई दरबार, वर्ष में सिर्फ 4 दिन होते हैं दर्शन, बंटता है खास खजाना
आज रविवार सुबह 4 बजे से देवी अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन-पूजन शुरू हो गया. देवी अन्नपूर्णा के शृंगार और मंगला आरती के बाद से मंदिर के कपाट खोल दिए गए. यह एकमात्र मंदिर है जहां साल भर में सिर्फ चार दिन तक मां के दर्शन होते हैं. - ट्रेन से यात्री को फेंकने वाले GRP के सिपाहियों को भेजा गया जेल, निलंबित
मुंबई-हावड़ा मेल से घर लौट रहे यात्री अरुण भुइयां (35) को GRP के 2 सिपाहियों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. मामले में आरोपी सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का FIR दर्ज कर वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. वहीं, एसपी GRP सिद्धार्थ मीना ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. - लिव इन रिलेशनशिप: शादी का झांसा देकर 10 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब गया जेल
लखनऊ पुलिस ने लिव इन पार्टनर को 10 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला के मुताबिक वह पिछले 10 सालों से अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहती थी. जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. - FCRA License of RGF : राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द
ऑकेंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने 2020 में एक अंतर मंत्रालयी समिति बनाकर पूरे मामले की जांच की थी. अभी सोनिया गांधी इस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. फाउंडेशन के अन्य ट्र्स्टियों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पी चिदंबमरम भी शामिल हैं. फाउंडेशन की स्थापना 1991 में की गई थी. fcra license of rajiv gandhi foundation - शी जिनपिंग को मिला तीसरा कार्यकाल, माओ के बाद पहली बार हुआ ऐसा
शी जिनपिंग फिर से चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं. पार्टी ने उन्हें तीसरी बार मौका दिया है. माओ के कार्यकाल के बाद चीन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जिनपिंग ने यह इतिहास रचा है. जिनपिंग ने एक-एक करके अपने विरोधियों को किनारा कर दिया. पार्टी की प्रमुख इकाई सीपीसी के 205 सदस्यों में से केवल 11 महिलाएं हैं. - India vs Pakistan : मेलबर्न के मैदान से मैच के पहले दोनों टीमों के बारे में आ रही हैं ऐसी खबरें, आप भी जानिए
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर कई ताजा अपडेट आब तक आ चुके हैं......India vs Pakistan T20 World Cup 2022 Live Update Melbourne Cricket Ground - रेड बुल के संस्थापक ऑस्ट्रियाई अरबपति का निधन, खेल से था गहरा लगाव
रेड बुल के संस्थापक डिट्रिच मात्सिट्च का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. वह ऑस्ट्रिया के सबसे धनी व्यक्ति थे. वह खेल के भी काफी शौकीन थे. उन्होंने फॉर्मूल वन और फुटबॉल, दोनों में निवेश किया था. उन्होंने अपनी कंपनी की ब्रांडिंग स्पोर्ट्स के साथ की. उनका यह आइडिया मैनेजमेंट में शोध का विषय बन गया है.
राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
कुछ ही घंटे में अयोध्या की धरती पर उतरेंगे पीएम मोदी, जानिए कैसा है कार्यक्रम...अयोध्या में 17 रथों पर सवार होकर निकली भगवान राम की लीला, सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम के नारे...इटावा में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 42 घायल, CM ने जताया दुख...पढ़ें 10 बड़ी खबरें
top ten 1 pm