लखनऊःराजधानी में शुक्रवार को हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. दरअसल नागपुर यूनिट की एटीएस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के एक आरोपी सैय्यद असीम अली को नागपुर में गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा कर जल्द ही आरोपी को हैंड ओवर करने की बात कहीं है.
कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार. तीन साजिश कर्ताओं को सूरत और गुजरात से किया गया गिरफ्तार
सैय्यद असीम अली की गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात पुलिस के संयुक्त प्रयासों के तहत तीन साजिश कर्ताओं को सूरत और गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें लखनऊ लाया गया और तीनों आरोपी 72 घंटे की डिमांड पर है. मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
वहीं हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस को दोनों ही आरोपियों से संबंधित कई इनपुट और सीसीटीवी फुटेज मिले है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कमलेश तिवारी हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में शामिल एक आरोपी को नागपुर यूनिट एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. नागपुर यूनिट एटीएस को सैय्यद असीम अली नाम के एक युवक के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जो कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में शामिल है.
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120 (बी) के तहत अपराध संख्या 319/19 का आपराधिक मामला कमलेश तिवारी हत्याकांड के संबंध में 18 अक्टूबर को लखनऊ में दर्ज किया गया था. प्राप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस की नागपुर यूनिट ने सैय्यद असीम अली से पूछताछ की.
आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह कमलेश तिवारी हत्याकांड के दूसरे आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में था. साथ ही पकड़े गए अभियुक्त का यह भी कहना है कि वह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. यह सूचना फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा की गई है और आरोपी को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी रिमांड लेगी.