लखनऊ: योगी सरकार ने बुधवार देर रात प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके साथ ही वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त आईएएस गौरांग राठी को वर्तमान पद के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस दौरान विशाल सिंह सचिव विकास प्राधिकरण वाराणसी के पद पर बने रहेंगे.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
एसडीएम संजय कुमार का तबादला चंदौली से वाराणसी कर दिया गया है. इसके साथ ही एसडीएम बच्चू सिंह को प्रतीक्षारत से हटाकर वाराणसी में तैनाती दी गई है. इसके साथ ही वाराणसी के एसडीएम सिटी रहे विनय सिंह को एडीएम अमरोहा बनाया गया है. गुलाब चंद्र को एडीएम अमरोहा से एडीएम सिटी वाराणसी, कमलेश चंद्र को सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी से अपर आयुक्त वाराणसी, अतुल कुमार द्वितीय को एडीएम वाराणसी से एडीएम चंदौली, एसपी सिंह को एसडीएम संतकबीरनगर से सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी, सतीश पाल को एडीएम वाराणसी से निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय, अनिल त्रिपाठी को मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी से एडीएम न्यायिक चंदौली के पद पर भेजा गया है.
रामजीवन मौर्य डिप्टी कलेक्टर महराजगंज और गिरीश कुमार द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे. विनय कुमार सिंह द्वितीय को एसडीएम रायबरेली से इसी पद पर वाराणसी में नई तैनाती दी गई है.