लखनऊ:कोरोना वायरस के दौर में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में संगठन के कामकाज और राजनीतिक गतिविधियों को पूरी सक्रियता से जारी रखती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सिर्फ ट्विटर पर ही सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार वर्चुअल जनसंवाद के माध्यम से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है.
दरअसल, बीजेपी ने कोरोना काल में डिजिटल तकनीक को हथियार बना रखा है. इसके माध्यम से बीजेपी ने अभी तक देश भर में छोटे-बड़े 600 वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इसमें खास बात यह रही कि यूपी में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बीजेपी की तीन बड़ी वर्चुअल जनसंवाद रैलियों में तकरीबन सवा करोड़ लोग जुड़े थे. जहां बीजेपी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई. इन तीनों रैलियों के दौरान तकरीबन सवा करोड़ लोग लाइव बीजेपी के साथ जुड़े थे. बीजेपी की इन 3 रैली को 2 करोड़ से अधिक लाइक और शेयर मिले.