लखनऊ : पूर्वी गंगा नहर पर क्रास रेगुलेटर के लिए एक करोड़ रुपये जारी - lucknow news
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने पूर्वी गंगा नहर पर गुलालवाली क्रास रेगुलेटर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है. परियोजना के लिए 346.38 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की जानी है.
![लखनऊ : पूर्वी गंगा नहर पर क्रास रेगुलेटर के लिए एक करोड़ रुपये जारी etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11048819-1051-11048819-1615991211747.jpg)
लखनऊ :सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने पूर्वी गंगा नहर पर गुलालवाली क्रास रेगुलेटर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में जारी कर दी है. परियोजना के लिए 346.38 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की जानी है.
विशेष सचिव सिंचाई मुस्ताक अहमद ने 16 मार्च 2021 को शासनादेश जारी किया है. शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना पर सक्ष्म स्तर पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही काम शुरू कराया जाए, साथ ही परियोजना के कार्य गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय के अन्दर पूरा कराया जाए. इसके साथ ही स्वीकृत धनराशि को व्यय करते समय वित्तीय नियमों का अनुपालन अनिर्वाय रूप से किया जाए. यह भी निर्देश दिया है कि प्रस्तावित कार्यों में डुप्लीकेसी न की जाए और किसी प्रकार की अनियमितता के लिए सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी.