रेरा ने आदेशों के उल्लंघन पर 14 बिल्डरों पर लगाया 1.93 करोड़ का जुर्माना - यूपी रेरा
यूपी रेरा ने बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है. आदेशों का उल्लंघन करने पर 14 बिल्डरों पर 1.93 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सभी बिल्डरों को 30 दिन के अंदर जुर्माने की धनराशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से रेरा में जमा करने के आदेश भी दिए गए हैं.
यूपी रेरा.
By
Published : Feb 6, 2021, 4:35 AM IST
लखनऊ :उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने आदेशों के उल्लंघन के मामले में 14 बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को इन 14 बिल्डरों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की की गई है. 14 बिल्डरों पर एक करोड़ 93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सभी बिल्डरों को 30 दिन के अंदर जुर्माने की धनराशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से रेरा में जमा करने के आदेश भी दिए गए हैं.
अब तक 24 बिल्डरोंके खिलाफ लगाया गया जुर्माना
इससे पहले भी 10 बिल्डरों के खिलाफ रेरा ने कार्रवाई की थी. अब तक कुल 24 बिल्डरों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है. सभी 24 बिल्डरों के खिलाफ अब तक कुल 5 करोड़ 68 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है.
रेरा चेयरमैन ने की कार्रवाई रेरा चेयरमैन राजीव कुमार ने बताया कि जिन 14 बिल्डरों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है, उन्होंने निर्धारित 30 दिन के अंदर जुर्माने की धनराशि रेरा में जमा नहीं की गई तो इन सब के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट यानी आरसी जारी करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
आदेश के अनुपालन न करने पर हुई कार्रवाई रेरा चेयरमैन राजीव कुमार ने बताया कि रेरा की ओर से पूर्व में जारी आदेशों का अनुपालन न करने और होमबायर्स को न्याय दिलाने में लापरवाही करने के चलते इन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. रेरा अधिनियम की धारा 63 के अंतर्गत 14 बिल्डरों पर प्रतिदिन के आधार पर जुर्माना लगाया गया है.
आवंटियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई यूपी रेरा ने यह कार्रवाई आवंटियों की शिकायत पर सुनवाई के बाद की है. रेरा ने बिल्डरों को आवंटियों की शिकायत के निस्तारण के आदेश दिए थे, बावजूद इसके बिल्डरों की तरफ से शिकायतों का समाधान नहीं किया गया, जिसके बाद रेरा ने शुक्रवार को यह बड़ी कार्रवाई की है.
इन बिल्डरों पर लगाया गया जुर्माना
नाम
जुर्माना (रुपये में)
मेसर्स पार्थ इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड
35 लाख 77 हजार 860
मेसर्स रेडीकान इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड