उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनने का मौका मिलेगा, पर्यटन विभाग ने तैयार किया प्लान

बुधवार को लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (Tourism and Culture Minister Jaiveer Singh) ने कहा कि यूपी में युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनने का मौका मिलेगा. पर्यटन विभाग इन नेशनल पार्क और अभ्यारण के पास रहने वाले युवाओं को इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को घुमने के लिए टूरिस्ट गाइड (Youth will become tourist guides in UP) के तौर पर तैयार करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 7:30 AM IST

लखनऊः यूपी में युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनने का मौका मिलेगा. प्रदेश में स्थित कर्तनीय घाट दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र के आसपास रहने वाले युवाओं को रोजगार के लिए पर्यटन विभाग अवसर प्रदान करेगा. पर्यटन विभाग इन नेशनल पार्क व अभ्यारण के पास रहने वाले स्थानीय युवाओं को इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को घुमने के लिए टूरिस्ट गाइड (Youth will become tourist guides in UP) के तौर पर तैयार करेगा. इसके लिए विभाग इन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले इंटर पास युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान कर इन्हें टूरिस्ट गाइड बनने का मौका देगा. युवक के प्रशिक्षण पर आने वाला सारा खर्च पर्यटन विभाग की तरफ से उठाया जाएगा यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

पर्यटन विभाग ने तैयार किया प्लान

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (Tourism and Culture Minister Jaiveer Singh) ने बताया कि प्रदेश में टूरिज्म के अपार संभावनाएं पहले से ही मौजूद हैं. विशेष तौर पर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से काफी तैयारी की जा रही है इसी कड़ी में कर्तनीय घाट एक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है. यह साल भर पर्यटक आते रहते हैं वहां के सघन वन में विभिन्न प्रकार के जीव जंतु एवं पक्षी पाए जाते हैं. इसी प्रकार दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीत टाइगर रिजर्व भी प्रदेश का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते हैं.

इन जंगलों एवं सफारी का भ्रमण करने की जिम्मेदारी अभ्यारण के जिप्सी चालक निभाते हैं. वह अपने अनुभव के आधार पर आए पर्यटकों को अभ्यारण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इको टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड तैयार करने की योजना तैयार की है. इसके तहत इन अभ्यारण एवं नेशनल पार्कों के पास रहने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देकर गाइड के रूप में तैयार किया जाएगा.

यूपी में युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनने का मौका मिलेगा: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

उन्होंने बताया कि इन स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित ढंग से जंगल सफारी करने के साथ ही अभ्यारण घूमने के लिए इन अभ्यारण के आसपास रहने वाले इंटरमीडिएट पास युवाओं को गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा उनको हिंदी के सांसद अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान देकर उन्हें एक योग कुछ गाइड बनाया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी अभ्यारण कार्यालय तथा गोमती नगर स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- राजौरी एनकाउंटर में यूपी का एक और लाल शहीद : अलीगढ़ के कमांडो सचिन ने आतंकियों से लोहा लेते हुए पाई शहादत, 8 दिसंबर को थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details