उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: शहजाद बांध में पानी के तेज बहाव में बहा युवक, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लगातार बारिश होने के चलते बढ़ते जलस्तर के चपेट में आने से एक युवक पानी में बह गया. पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है.

शहजाद बांध में पानी के तेज बहाव में बहा युवक

By

Published : Sep 24, 2019, 8:45 PM IST

ललितपुर : जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. इसी दौरान शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया. युवक ने करीब आधे घंटे तक अपना बचाव करने के लिए पुल पर बनी रेलिंग को पकड़े रहा. लेकिन पानी का वहाब तेज होने के चलते युवक बह गया.

शहजाद बांध में पानी के तेज बहाव में बहा युवक.

तेज बहाव के कारण बहा युवक -

  • जनपद में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर है.
  • शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया.
  • जिसके बाद पानी की रफ्तार बढ़ती रही और युवक ने करीब आधे घंटे तक अपने आप को बचाने के लिए पुल की रेलिंग को पकड़े रखा.
  • लेकिन पानी की रफ्तार तेज होने के कारण वह युवक बह गया.
  • वहां खड़े लोग इसका वीडियो बनाते रहे लेकिन मदद को कोई भी आगे नहीं आया.
  • सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -बस्ती: कमर भर पानी में डूबकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र-छात्राएं

सभी बांधो व पुल के ऊपर पुलिस लगा दी है और पुल के ऊपर एक डेढ़ फुट पानी आ गया है. नगरवासियों से अपील है कि बच्चों को पुल के ऊपर न जाने दे क्योंकि बांध के सारे गेट खुले हुए हैं और पानी लगातार आ रहा है.
- राजा सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details