ललितपरःजिले के कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में दबंगो की पिटाई से क्षुब्ध होकर कर एक युवक ने फांसी लगा ली. परिजनों ने गांव के लोगों पर मारपीट के आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
ललितपर में खेत में जानवरों को पानी पिलाने जा रहे युवक को दबंगो ने पिटाई कर दी. जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार तालबेहट कोतवाली के रजावन गांव का रहने वाला मुकेश दो दिन पूर्व खेत पर जानवरों को पानी पिलाने ले जा रहा था. इसी दौरान मुकेश को गांव के ही कुछ लोगों ने रोककर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान मुकेश को सिर में चोट लग गयी. उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट में अपना इलाज करवाया. इस दौरान मुकेश मारपीट से आत्मगिलानी महसूस कर रहा था. शुक्रवार देर रात खाना खा कर वह अपने कमरे चला गया और अगले दिन उसका शव पंखे से लटका मिला. मृतक के भाई और पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के पिता छक्की लाल ने थाने में तहरीर दे कर गांव के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगया है. पिता ने अपनी तहरीर में कहा कि वह परेशान था. घर से बाहर नहीं निकल रहा था, दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध हो कर मुकेश ने आत्महत्या कर ली. तालबेहट कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रह है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःजौनपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश विनोद सिंह मारा गया, सिपाही घायल