ललितपुर:जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक की जमकर पीटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो थाना जाखलौन में मां दुर्गा विसर्जन का है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर भाजपा नेता के बेटे सहित 3 अज्ञात लोगों के खिफाफ मुकदमा दर्ज किया है.
तहरीर के अनुसार 5 अक्टूबर को दशहरा के अवसर दुर्गा मां का विसर्जन करने के लिए सभी समितियों के सदस्य बेतवा नदी के व्याबर घाट पर जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर और ट्रॉली में भारी संख्या में सवार श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए रंग गुलाल उड़ा रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो झांकी वालों में आपस में किसी बात आपस में विवाद हो गया. इसी विवाद में गणेशपुरा निवासी रामगोपाल पुत्र कंछेदी को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया.
इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने देखा और वीडियो बना लिया. लेकिन, किसी ने भी रामगोपाल को बचाने का प्रयास नहीं किया. सूचना पर मौके पर रामगोपाल के परिजन पहुंचे और घायल अवस्था में थाने लेकर आए. थाना पुलिस ने रामगोपाल को हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती करवाया. जहां उसका उपचार जारी है. पीड़ित के भाई अजय पाल पुत्र कंछेदी अहिरवार की तहरीर पर कस्बे भाजपा नेता के बेटे सहित के 6 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
थाना प्रभारी जाखलौन राजा दिनेश सिंह ने बताया कि मामला देवी विसर्जन का है. जिसमें 6 नामजद ओर 3 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 4 हिरासत लिए गए
यह भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, बिजली का तार छू जाने से गई आयोजक की जान