उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर किया त्रिशूल से हमला, गंभीर रूप से घायल

यूपी के ललितपुर में एक छात्रा को एक सिरफिरे आशिक ने त्रिशूल से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक दो साल से परेशान कर रहा है. साथ ही उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है.

ललितपुर में त्रिशुल से छात्रा पर आशिक ने किया हमला.

By

Published : Oct 8, 2019, 9:07 PM IST

ललितपुरः कोतवाली अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक सिरफिरे आशिक ने एक छात्रा के घर में घुसकर त्रिशूल से हमला कर दिया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जब छात्रा शोर मचाया तो दूसरे कमरे में बैठे परिजन भाग कर आए. जब तक परिजन आरोपी युवक पकड़ते आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं परिजनों ने छात्रा को घायल अवस्था में जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ललितपुर में त्रिशुल से छात्रा पर आशिक ने किया हमला.
दुर्गा पंडाल में की थी छेड़खानी
मोहल्ला नेहरू नगर में छात्रा के घर के पास दुर्गा पंडाल सजा हुआ है. छात्रा शाम को 8 बजे आरती में पहुंची तो छात्रा का पड़ोसी युवक मोंटी ने उसके साथ बदतमीजी कर दी. छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर पुलिस पहुंची ने सिरफिरे युवक को समझा दिया और छात्रा अपने घर चली गई. इसके बाद 12:30 बजे के लगभग छात्रा के घर में आरोपी युवक घुस गया और दुर्गा झांकी के पास रखे त्रिशूल को निकालकर छात्रा के ऊपर कई बार वार किया. इस घटना में छात्रा के हाथ, पैर, सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं.

पढे़ं-ललितपुर: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर का विरोध, सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

प्रथम दृष्ट्या जो जानकारी प्राप्त हुई है कि लड़की इसी के पड़ोस में रहने वाला लड़का है मोंटू, जो भोपाल में रहता है. वहीं नौकरी करता है, दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर दोनों में आपसी में मनमुटाव हो गया था. युवक के पास लड़की की कुछ फोटो थी. जिसको लेकर वह ब्लैकमेल कर रहा था और ज्वारे के पास से त्रिशूल उठाकर उससे लड़की को मार दिया. जिससे लड़की को गंभीर चोटें आई हैं.लड़की जिला अस्पताल में भर्ती है और मुकदमा लिख गया है.
-राजा सिंह, सीओ, सिटी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details