उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाया जहरीला पदार्थ

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर एक युवक ने प्रधान पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाया विषाक्त पदार्थ
युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाया विषाक्त पदार्थ

By

Published : Nov 12, 2020, 4:04 AM IST

ललितपुर: जिले में एक एक 23 वर्षीय युवक ने कालीपहाड़ी ग्राम के ग्राम प्रधान की प्रताड़ना से छुब्ध होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीड़ित युवक ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि "हमारे यहां का प्रधान रोजाना हम पर, हमारे पिता पर हरिजन एक्ट लगवा रहा है. हमारी पुरानी रंजिश है. वह रोजाना हमको मार रहा है. हरिजन एक्ट में फंसवा दिया था. जमीन बेचकर 50 हजार रुपये दिये. अब बोल रहा है 1 लाख रुपये दो नहीं तो फिर फंसा देंगे."

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि "कोतवाली पुलिस द्वारा राहुल यादव को इमरजेंसी में लाया गया है. बताया जा रहा है कि उसने जहर खाया है. वो कालीपहाड़ी जखौरा का रहने वाला है. अभी इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details