उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा - ललितपुर समाचार

यूपी के ललितपुर में ससुराल आए युवक की मौत का मामला समाने आया है. सोमवार देर रात युवक को पेट में दर्द की शिकायत हुई. इसके परिजन युवक को जिला अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

etv bharat
जिला अस्पताल ललितपुर.

By

Published : Jan 21, 2020, 12:32 PM IST

ललितपुरः जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार देर रात एक मरीज की मौत हो गई. इससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार देर रात एक युवक को अत्यधिक शराब के नशे में उसके रिश्तेदार पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया.यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया. मृतक युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला था.

युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा.
  • मामला नेहरू नगर का है.
  • मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का रहने वाला युवक कल्याण अपनी ससुराल आया था.
  • परिजनों का कहना है कि देर रात उसके पेट में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • डॉक्टरों ने अत्यधिक शराब सेवन की बात कही.
  • इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई और मृतक के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में हंगामा काटा.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कल रात को अचानक सीने में दर्द हुआ तो हम लोग हॉस्पिटल लेकर आए. डॉक्टर ने ट्रीटमेंट चालू कर दिया. थोड़ी देर हम रुके और डॉक्टर से कहा कि आराम नहीं है तो डॉक्टर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगने के बाद हालत एक दम डाउन हो गई और उनकी मौत हो गई.
-किशन लाल, मृतक के जीजा

रात को लगभग डेढ़ बजे की बात है, उस समय एक युवक बहुत ज्यादा शराब पीकर और पेट दर्द की शिकायत लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल में आया था. शराब अधिक पीने के कारण इलाज के दौरान बचाना मुश्किल हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस पर उसके घरवालों व रिश्तेदारों ने काफी हंगामा किया तो पुलिस को बुलाना पड़ा और पुलिस ने शांत किया.
-संजय कुमार वासवानी, मुख्य चिकित्साधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details