ललितपुरः जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार देर रात एक मरीज की मौत हो गई. इससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार देर रात एक युवक को अत्यधिक शराब के नशे में उसके रिश्तेदार पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया.यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया. मृतक युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला था.
- मामला नेहरू नगर का है.
- मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का रहने वाला युवक कल्याण अपनी ससुराल आया था.
- परिजनों का कहना है कि देर रात उसके पेट में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- डॉक्टरों ने अत्यधिक शराब सेवन की बात कही.
- इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई और मृतक के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में हंगामा काटा.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.