उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: महिला ने अपने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या - जेठ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक महिला ने कुल्हाड़ी मारकर अपने जेठ की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने अपने जेठ को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Nov 18, 2019, 8:32 AM IST

ललितपुर:जिले के जखौरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. गांव वालों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रही है.

महिला ने अपने जेठ को उतारा मौत के घाट.

क्या है पूरा मामला

  • मामला थाना जखौरा के ग्राम बरौदा स्वामी का है.
  • फेरन राजपूत अपने खेत पर फसल की रखवाली करते हुए रात में सो रहा था.
  • चचेरे छोटे भाई शिशुपाल की पत्नी ने जेठ फेरन राजपूत की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.
  • महिला हत्या कर घर में बैठ गई और गांव वालों को भी इस घटना के बारे में बता दिया.
  • गांव वालों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रही है.
  • पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंजूर नहीं

मेरे पिता की चाची ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पिता जी अदरक रखाने खेत पर गए थे. ये मालूम नहीं है क्यों मारा है.
अरविंद, मृतक का पुत्र
एक महिला ने अपने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. मुकदमा दर्ज करके महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details