उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर : लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत - road accident

जिले में लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर जाते समय रविवार को एक महिला शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि विभाग से जो सहायता होगी, वह शिक्षिका के परिवार को दी जाएगी.

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत.

By

Published : Apr 28, 2019, 5:02 PM IST

ललितपुर : जिले में सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर जाते समय एक महिला शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत NH44 पर स्थित ग्राम रौड़ा की है. महिला शिक्षिका अपने पति के साथ अमरपुर मंडी स्थल जा रहीं थीं, जहां से उनको ड्यूटी स्थल पर जाना था.

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत.

प्रशासन ने महिला शिक्षिका के परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

  • सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बरौदाडांग की रहने वाले 27 वर्षीय लक्ष्मी कुशवाहा की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी. रविवार सुबह वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से अमरपुर मंडी जा रहीं थीं, जहां से उनको ड्यूटी स्थल पर जाना था. जाते समय रास्ते में अचानक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें पति चोटिल हुआ, लेकिन महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं.
  • आनन- फानन में महिला शिक्षिका को घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • महिला शिक्षिका के पिता प्रसादी कुशवाहा ने बताया कि हमारी लड़की की चुनाव में ड्यूटी लगी थी और घर से खाना खाकर ड्यूटी को जाते समय समय रास्ते मे एक्सीडेंट हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

शिक्षिका लक्ष्मी कुशवाहा चुनाव ड्यूटी के लिए अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रहीं थीं. अचानक एक्सीडेंट हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मैं चुनाव आयोग को लिखने वाला हूं कि चुनाव ड्यूटी में एक्सीडेंट से मौत हुई है, तो उसके परिवार को हर सम्भव सहायता मिले.
-रामरतन कुशवाहा, सदर विधायक, ललितपुर

जानकारी मिली थी कि लक्ष्मी कुशवाहा, जो प्राथमिक विद्यालय मथुराडांग में सहायक अध्यापिका थी, उनकी लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी. रास्ते में जाते समय एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई. घटना बहुत ही दुखद है. विभाग से जो सहायता होगी दी जाएगी.
-मनोज कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ललितपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details