ललितपुर: जिले के ग्राम बालाबेहट में एक मजदूर महिला ने पेड़ के नीचे बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद दोनों (जच्चा-बच्चा) को एम्बुलेंस से पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सीय जांच में मां और बच्ची को स्वस्थ बताया गया है. महिला मजदूरों की टोली के साथ मध्य प्रदेश के पीथमपुर से अपने गांव पैदल लौट रही थी.
ललितपुर: मजदूर महिला ने पेड़ के नीचे दिया बच्ची को जन्म - पेड़ के नीचे बच्ची का जन्म
यूपी के ललितपुर में मजदूर महिला ने पेड़ के नीचे बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद दोनों (जच्चा-बच्चा) को पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सीय जांच में दोनों को स्वस्थ बताया गया. महिला मजदूरों की टोली के साथ मध्य प्रदेश से पैदल ही अपने गांव लौट रही थी.
जब करीब 25 मजदूरों की टोली जिले के ग्राम बालाबेहट के नजदीक पहुंची तो ग्राम प्रधान ने मजदूरों को विद्यालय में ठहरने को कहा. मजदूर विद्यालय जाने से पहले गांव के बाहर खेत में पेड़ के नीचे ठहर गए. इसी दौरान महिला ने बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद दोनों (जच्चा-बच्चा) को एम्बुलेंस से पीएससी में भर्ती कराया गया. चिकित्सीय जांच में मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. यह सभी मजदूर जिले के पास ग्राम बरखरिया के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है और महानगरों से दिहाड़ी मजदूरों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में मजदूरों की टोली अपने गांव पैदल ही लौट रही थी.