उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम में खूनी खेल : ललितपुर रेल स्टेशन पर महिला पर चाकू से हमला - महिला पर चाकू से हमला

प्रेम प्रसंग में एक टैंपो संचालक ने भीड़ भरे ललितपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला पर चाकुओं से हमला कर दिया. दिनदहाड़े हुए इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आरोपी और महिला की पुरानी जान पहचान थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 12:52 PM IST

ललितपुर :ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक हमलावर ने महिला को चाकू से वारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चाकूबाजी की घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुई. महिला को घायल अवस्था में जीआरपी पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. जीआरपी पुलिसकर्मियों ने मौके से आरोपी को वारदात में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बस्ती कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला भोपाल से सब्जी लाने बेचती है. इसी इलाके में सलीम टैंपू का काम करता है, जिसके सामान को प्रतिदिन स्टेशन पर लाता था. पिछले कुछ दिनों से वह सामान नहीं ला रही थी. इसी बात से क्षुब्ध होकर सलीम ने बुधवार को मौका पाकर ललितपुर रेलवे स्टेशन महिला पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल जीआरपी थाना अध्यक्ष को जानकारी दी. थाना अध्यक्ष मौके पर दलबल सहित पहुंचकर घायल महिला को संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया. बुधवार देर रात उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया गया. गुरुवार को भी उसकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि 24 घंटे के बाद ही कुछ बता पाएंगे.

जीआरपी ने आरोपी सलीम को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सलीम मध्यप्रदेश के शहर भोपाल में आरिफ नगर का रहने वाला है. प्रारंभिक जांच के बाद बताया जा रहा है कि आरोपी के उस महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

पढ़ें : ललितपुर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, तैयार फसल को नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details