उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: घरेलू विवाद में पत्नी ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, मौत - lalitpur today news

उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर में रविवार को घरेलू विवाद में एक महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. घटना में उक्त महिला की मौत हो गई. उसका पति गंभीर रूप से जख्मी अस्पताल में भर्ती है.

कोतवाली ललितपुर
कोतवाली ललितपुर

By

Published : Jul 19, 2020, 4:19 PM IST

ललितपुर:जिले में पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद में पत्नी ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. वहीं पत्नी को जलते देख पति ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके चलते पति भी गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं इलाज के लिए ग्वालियर ले जाते समय पत्नी की रास्ते में मौत हो गई.

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला आजादपुरा डेम रोड निवासी धर्मेश का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी रंजना से विवाद हो गया. पत्नी ने मिट्टी का तेल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया. पत्नी को जलते देख पति धर्मेश ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके चलते पति भी झुलस गया.

दंपति की चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में परिजनों व आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर पति-पत्नी की हालत को गंभीर देखते हुए इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर पत्नी के बयान दर्ज कराए और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां से ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति का इलाज ग्वालियर में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर होने पर दोनों को ललितपुर अस्पताल के बाद झांसी रेफर किया गया था. हालत में सुधार नहीं होने पर ग्वालियर ले जाने के दौरान रास्ते में धर्मेश की पत्नी रंजना की मौत हो गई. फिलहाल धर्मेश का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक दंपति ने घरेलू कलह के चलते आग लगा ली. इलाज को ग्वालियर ले जाने के दौरान रास्ते में पत्नी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details