ललितपुरःजिले में पेयजल की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. यहां पेयजल की किल्लत लगातार कई सालों से बढ़ रही है. वही मोहल्लों में लगे हैंडपंप भी शो पीस साबित हो रहे है. मोहल्ले के लोगों को लंबी कतार में लगकर पानी लेना पड़ रहा है. जिले में सबसे अधिक 13 बांध हैं. फिर भी यहां के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय जल विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग
- शहरी क्षेत्र नेहरू नगर, चांदमारी, नई बस्ती और सिविल लाइन, आजादपुरा में पानी की किल्लत है.
- इन मोहल्लों के नलकूप 6 महीने से बंद पड़े हैं.
- स्थानीय लोग इसके लिए धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
- अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला है.
- स्थानीय लोगों कहना है कि होली पर नल में पानी आया था उसके बाद से पानी नहीं आया.