ललितपुरः जिले में भारी बारिश के चलते बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के पूरे 16 गेट खोल दिए गए हैं. जिसमें से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.
राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा पानी. राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है. बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति बन रही थी, जिस कारण से राजघाट बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है. साथ ही जिले में बने गोविंद सागर बांध, जामनी बांध, सजनम बांध के गेट भी खोल दिये गए हैं. अभी कोई भी नुकसान की बात सामने नहीं आई है.
डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि ललितपुर जिले के किनारे से बेतवा नदी बड़ी एरिया से होकर गुजरती है. जिले में बेतवा नदी पर राजघाट और माताटीला दो बड़े डैम हैं. बेतवा नदी का बड़ा भाग भोपाल से लेकर ललितपुर तक आता है और उस एरिया में भारी बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ेंः-ललितपुर: प्रेरणा एप को लेकर विधायक और पत्नी आमने-सामने
बेतवा नदी में पानी बहुत है इसलिए राजघाट बांध से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से चंदेरी का रास्ता डूब चुका है लेकिन अभी तक आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुई है. जहां तक जनपद की बात है तो जिले में ज्यादा बारिश नहीं हुई है, पिछले साल से 200 मिमी. कम बारिश हुई है.