उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः बेतवा नदी उफान पर, राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी - lalitpur dam news

ललितपुर जिले और उसके पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है. ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते बांध के गेटों को खोलकर साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

ललितपुर का राजघाट बांध.

By

Published : Sep 14, 2019, 6:54 PM IST

ललितपुरः जिले में भारी बारिश के चलते बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के पूरे 16 गेट खोल दिए गए हैं. जिसमें से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.

राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा पानी.

राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है. बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति बन रही थी, जिस कारण से राजघाट बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है. साथ ही जिले में बने गोविंद सागर बांध, जामनी बांध, सजनम बांध के गेट भी खोल दिये गए हैं. अभी कोई भी नुकसान की बात सामने नहीं आई है.

डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि ललितपुर जिले के किनारे से बेतवा नदी बड़ी एरिया से होकर गुजरती है. जिले में बेतवा नदी पर राजघाट और माताटीला दो बड़े डैम हैं. बेतवा नदी का बड़ा भाग भोपाल से लेकर ललितपुर तक आता है और उस एरिया में भारी बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ेंः-ललितपुर: प्रेरणा एप को लेकर विधायक और पत्नी आमने-सामने

बेतवा नदी में पानी बहुत है इसलिए राजघाट बांध से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से चंदेरी का रास्ता डूब चुका है लेकिन अभी तक आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुई है. जहां तक जनपद की बात है तो जिले में ज्यादा बारिश नहीं हुई है, पिछले साल से 200 मिमी. कम बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details