उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: गोविंद सागर बांध के साइफनों ने पकड़ा पानी, लोग पलायन को मजबूर - ललितपुर में गोविंद सागर बांध ने छोड़ा पानी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बांध से एक साथ 36 हजार क्यूसेक पानी निकल रहा है. इतना सारा पानी एक साथ बांध से छोड़े जाने पर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती बन गई है. इलाके में लोगों के घरों में भी पानी भर गया है.

इलाकों में भरा पानी.

By

Published : Aug 16, 2019, 5:59 AM IST

ललितपुर:भारी बारिश के चलते गोविंद सागर बांध के स्वचलित साइफन पानी पकड़ गए हैं. बांध के साइफन अचानक चलने से हड़कम्प मच गया. बांध से एक साथ अब 36 हजार क्यूसेक पानी निकल रहा है. इतना पानी एक साथ बांध से छोड़े जाने पर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

बांध के निचले इलाकों में भरा पानी.

इलाके में पानी भरने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर-

  • भांखडा नागल बांध के साथ-साथ गोविंद सागर बांध में भी स्वचलित साइफन प्रणाली मौजूद है.
  • हवा और पानी के दबाव के बाद जब साइफन पानी पकड़ता है तो एक लेवल तक बांध को खाली कर देता है.

  • बांध में साइफन प्रणाली की व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से बनाई जाती है.
  • बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रसाशन परिस्थितियों पर बनाए हुए है. साइफन चलने की संभावना को देखते हुए निचले मोहल्लों के लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था.
  • गोविंद सागर बांध के स्वचलित साइफन के पानी पकड़ने से कई मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
  • इलाकों में पानी भरने से लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details