उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का चीन के खिलाफ फूटा गुस्सा - बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका.

चीन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा.
चीन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा.

By

Published : Jun 18, 2020, 10:46 PM IST

ललितपुर: जिले में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका. वहीं भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग की.

लद्दाख की गलवान घाटी में शांतिपूर्ण रूप से समझौता की बात चल रही थी. इसी दौरान भारतीय और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. लोग सड़कों पर उतरकर चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और चीनी सामानों के बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया और भारतीय जवानों के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूरी तरह से चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की गई.

विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष का कहना है कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया है. लद्दाख की गलवान घाटी में बर्बरतापूर्ण तरीके से हमारे सैनिकों के ऊपर हमला किया गया है, जबकि उससे पहले समझौता हो गया था और चीन ने समझौते के बाद भी बर्बरतापूर्ण रवैया दिखाया. इसी को लेकर पूरे देश को बताना चाहता हूं कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल हमेशा सैनिकों के साथ और उनके सम्मान में खड़ा है और रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details