उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: अगर नहीं किया बसपा का समर्थन, तो मकान पर चलेगा बुलडोजर! - जेई

ललितपुर में माताटीला बांध पर तैनात जेई पर बस्ती के लोगों ने बेहद संगीन आरोप लगाया है. जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि जेई उन पर बसपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर उनके मकानों पर बुलडोजर चलवाकर गिराने की बात कर रहे हैं.

ग्रामीण

By

Published : Mar 14, 2019, 8:58 PM IST

ललितपुर : माताटीला बांध के नीचे स्थित बस्ती के लोगों ने वहां तैनात जेई पर गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जेई बलराम बस्ती के लोगों से बसपा को वोट देने की बात कह रहे हैं और ऐसा न करने पर उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहे हैं.

जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण.

माताटीला बांध पर तैनात जेई बलराम के लगातार धमकाए जाने के बाद गुरुवार को बस्ती के लोग जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि बांध बनने के बाद से ही हम लोग यहां पर रह रहे हैं. माताटीला बांध पर तैनात जेई बलराम हम लोगों पर दबाब बना रहे है कि बसपा का समर्थन करो और अगर ऐसा नहीं किया तो मकानों पर बुलडोजर चला देंगे. साथ ही उन्होंने हमारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दी है, जिसके चलते पुलिस हम लोगों को परेशान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details