ललितपुर: जिलाधिकारी अन्नवी दिनेश कुमार और उनकी मां पर पत्नी राजकुमारी ने मारपीट व प्रताड़ित का आरोप लगाया है. आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्नी राजकुमारी शाम तक अपने बयान से पलट गईं. उन्होंने कहा कि वह उस समय गुस्से में थी, इसलिये ज्यादा बोल दिया. ये उनका पर्सनल मैटर है. वीडियो कैसे वायरल हुआ, इस बारे में जानकारी नहीं है.
ललितपुर DM की पत्नी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप, बाद में बयान से पलटीं - ललितपुर डीएम की पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
यूपी के ललितपुर जिले के जिलाधिकारी ए. दिनेश कुमार पर उनकी पत्नी राजकुमारी ने दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. हालांकि देर शाम वह बयान से पलट गईं और कहा कि फैमिली मैटर है, सुलझा लेंगे.
पहले वीडियो में मारपीट का आरोप
वायरल वीडियो में जिलाधिकारी की पत्नी राजकुमारी ने आरोप लगाया कि उनके पति और ससुरालीजन टॉर्चर करने के साथ-साथ मारपीट करते हैं. उनका दावा है कि पति कमरे में बंद करके टॉर्चर करते हैं. वीडियो में अपने हाथ पर लगे चोट को दिखाते हुए कह रही हैं कि मुझे बहुत टॉर्चर किया जा रहा है. प्लीज मेरी हेल्प कीजिए. हालांकि, वे किससे मदद की उम्मीद कर रही हैं, इसका जिक्र नहीं किया है. वे कहती हैं कि अगर मैं मर जाऊं तो उसकी वजह ससुराल वाले होंगे. वे बड़े अधिकारी हैं, उनका कोई कुछ नहीं कर पायेगा.
देर शाम डीएम की पत्नी बयान से पलटीं
बाद में आए एक दूसरे वीडियो में राजकुमारी अपने पति अन्नवी दिनेश कुमार के साथ बैठी दिखीं. अपने बयान से पलटते हुए राजकुमारी ने कहा कि शनिवार शाम वे बहुत गुस्से में थीं, ज्यादा टेंशन और डिप्रेशन था. उन्होंने कहा कि ये उनका पर्सनल मैटर है. उनका वीडियो किसने रिकॉर्ड किया और कैसे वायरल हुआ, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.